view all

लैंड डील मामले में ED ने जारी किया रॉबर्ट वाड्रा को समन

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड डील केस में समन जारी किया है

FP Staff

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड डील केस में समन जारी किया है. शुक्रवार सुबह ही खबर आई थी कि बीकानेर में वाड्रा की जमीन खरीदने के लिए जिस कंपनी ने लोन दिया था, उसे टैक्स में बड़े पैमाने पर छूट दी गई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ईडी ने किस मामले में वाड्रा को समन जारी किया है.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने इस मामले पर कहा है, 'चुनाव के समय ऐसी चीजें संसद में लाई जाएंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए. किसी को बदनाम करने का यह नया ट्रेंड चला है. चीजों को मीडिया के साथ खेला जा रहा है. हालांकि जांच चल रही है और इस मामले में कोई सबूत नहीं है.'