view all

पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ खत्म, सेना ने मार गिराए तीन आतंकवादी

मुठभेड़ वाली जगह से एक एके 47 राइफल और एक इंसास राइफल बरामद हुआ है

Bhasha

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ के दूसरे दिन एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया. लगभग 24 घंटे तक चले इस एनकाउंटर में कुल तीन आतंकवादी मार गिराए गए.

आज सुबह आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग बंद हो गई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाली जगह से एक एके 47 राइफल और एक इंसास राइफल बरामद किया है.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह एक और आतंकी मारा गया, उसका शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षाबलों ने सोमवार को पुलवामा के बामनू गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है. मुठभेड़ के दौरान सोमवार को सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे.