view all

जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों से मुठभेड़ में कांस्टेबल शहीद, दो आतंकी मारे गए

आतंकवादियों कीकी सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सुबह जिले के हाजिन इलाके के मीर मोहल्ला गांव की घेराबंदी की थी

FP Staff


उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ जारी है. इसमें एक कांस्टेबल शहीद हो गया है और दो आतंकी मारे गए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सुरक्षा बलों ने सुबह जिले के हाजिन इलाके के मीर मोहल्ला गांव की घेराबंदी की.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब इलाके की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल जहीर अब्बास शहीद हो गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में दोनों पक्षों संग वार्ता के लिए भारत सरकार ने वार्ताकार नियुक्त किए हैं. इसके लिए पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा को नियुक्त किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी दिसंबर 2014 से दिसंबर 2016 तक आईबी के निदेशक थे.