view all

मुंबई: रिपोर्ट में भारी बारिश, अफवाह बनी एलफिंस्टन हादसे की वजह

घटना की जांच करने वाले आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कुछ जरूरी सुधार का सुझाव दिया है

FP Staff

एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज हादसे की जांच के लिए गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भगदड़ मचने की मुख्य वजह तेज बारिश और पुल गिरने की अफवाह थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण ब्रिज पर एकदम से भीड़ जुट गई. लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार जिन यात्रियों के पास सामान था, उनका संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गए जिससे भगड़त की स्थिति बनी.


वेस्टर्न रेलवे के चीफ सिक्युरिटी अफसर के नेतृत्व वाले जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कुछ जरूरी सुधार का सुझाव दिया है. उसने कहा है कि ब्रिज की सीढ़ियों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए उसके बिल्कुल पास स्थित बुकिंग ऑफिस को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. साथ ही सिक्युरिटी स्टाफ को वायरलैस फोन देने की सिफारिश की गई है.

बीते 29 सितंबर को परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज पर मचे भगदड़ में 23 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में 35 से अधिक लोग घायल हुए थे.