view all

एल्फिन्स्टन हादसा: 22 की मौत, रेलवे ने कहा, 'पुल टूटने की उड़ी थी अफवाह'

एलफिन्सटन रेलवे ब्रिज दशकों पुराना है. सामान्य दिनों में यहां वैसे भी बहुत भीड़ रहती है, लेकिन शुक्रवार को बारिश होने की वजह से लोगों ने इस ब्रिज के नीचे आसरा ले रखा था.

FP Staff
19:59 (IST)

वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस नोट में बताया कि भारी बारिश से बचने के लिए लोग ओवरब्रिज पर आ गए थे जिसके कारण वहां अत्यधिक भीड़ हो गई. शुरूआती जानकारी के मुताबिक इसके बाद ओवरब्रिज के टूट जाने की अफवाह फैली जिसके चलते यह भगदड़ मची.
एक नया ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा. इसके अलावा स्टेशन पर प्लेटफार्म को भी एक्सटेंड किया जाएगा.

19:52 (IST)

दादर पुलिस थाने में सीआरपीसी की धरा 174 के अंतर्गत एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट रजिस्टर की गई है. इसमें बताया गया है कि 22 लोगों की मौत हुई और 39 घायल हुए.

17:38 (IST)

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस भगदड़ को लेकर कुछ इस तरह की कवरेज हुई-

17:27 (IST)

मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर मुंबईकरों को जरूरतमंदों के लिए रक्तदान के लिए धन्यवाद दिया है.

17:25 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपनी संवेदनाएं जताईं.

17:22 (IST)

आईपीएल क्रिकेट टीम ने भी ट्वीट कर मुंबईकरों के साथ एकजुटता जताई.

17:20 (IST)

स्वस्थ्यमंत्री जेपी नड्डा ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात कर पीड़ितों का हाल-चाल जाना.

16:46 (IST)

पश्चिमी रेलवे के ट्विटर अकाउंट से मृतकों के नामों की अपडेटेड लिस्ट जारी की गई है.

16:39 (IST)

एएनआई ने केईएम अस्पताल से ताजा तस्वीरें शेयर की हैं.

16:34 (IST)

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एलफिन्सटन हादसे पर गुस्सा और दुख जताया है, 'मुंबई सबसे ज्यादा टैक्स चुकाती है, लेकिन बदले में हमें क्या मिलता है?'

16:21 (IST)

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा है, 'ऐसी घटनाओं की वजह से सरकार बदनाम हो चुकी है, लोग परेशान हैं.'

16:19 (IST)

शिवसेना लीडर संजय राउत ने कहा है कि सरकार के ऊपर सदोष मनुष्यवध का एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए और रेलवे मंत्रालय पर मुकदमा चलना चाहिए.

16:16 (IST)

पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा केईएम अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे.

16:01 (IST)

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज की दुर्दशा की तरफ रेल मंत्रालय का ध्यान खींचा था. 2016 के एक पत्र में तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस मुद्दे की तरफ उनका ध्यान दिलाने के लिए सराहना की थी. लेकिन उसी पत्र में ये कहा गया था कि वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते इस मुद्दे पर उचित ध्यान नहीं दिया जा पा रहा है.

15:33 (IST)

पीयूष गोयल ने कहा कि मंत्रालय मुंबई में फुटओवर ब्रिजों को चौड़ा करने पर दोगुनी गति से काम करेगा. ये काम प्राथमिकता में है.

15:30 (IST)

इसके साथ ही रेलमंत्री ने ये भी कहा कि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और हल्की चोट झेल रहे लोगों को 50,000 की रकम मुआवजे में दी जाएगी.

15:27 (IST)

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है, 'राज्य सरकार के 5 लाख के मुआवजे के अलावा रेल मंत्रालय भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगा.'

15:22 (IST)

रेल राज्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष को इस हादसे को बुलेट ट्रेन से नहीं जोड़ना चाहिए, ये रेल हादसा नहीं है.

15:19 (IST)

केईएम अस्पताल की ओर से जारी की गई मृतकों के नाम की पहली लिस्ट.

15:08 (IST)

एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब तक एलफिन्सटन रेलवे ब्रिज पर मची भगदड़ में अबतक कुल 35 लोग घायल हुए हैं.

15:06 (IST)

रेल राज्यमंत्री ने ये भी कहा कि लोगों को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, जबभी कोई घटना होती है, कुछ लोग मौके ढूंढने लगते हैं.

15:04 (IST)

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि ब्रिज की दुर्दशा के बारे में कोई सवाल ही नहीं उठे हैं, भगदड़ मचने की वजह से लोगों को मौत हुई है.

14:58 (IST)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मृतकों के लिए संवेदना जताई और घायलों के लिए प्रार्थना की है.

14:51 (IST)

शेखर कपूर ने कहा है कि जितनी असमानता मुंबई में दिखाती है उतनी कहीं नहीं.

14:13 (IST)14:11 (IST)

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा है, 'एक इंसान की जिंदगी की कीमत कितनी कम है. लोग टैक्स चुकाने के बाद भी ऐसी दुर्घटनाओं में मर रहे हैं.'

14:08 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ की वजह से अपना जीवन खो चुके लोगों के प्रति संवेदना जताई है.

14:03 (IST)

हेल्पलाइन नंबर.

14:00 (IST)

रेलमंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े केईएम अस्पताल पहुंचे, घायलों को इसी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

13:57 (IST)

फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'मुंबई में ही सबसे ज्यादा अमीरी और गरीबी का फर्क दिखाई देता है. यहां दुनिया का महंगा रियल एस्टेट हैं लेकिन एलिफिन्सटन जैसी घटनाएं होती है.'

मुंबई के एलफिन्सटन रोड रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 37 लोग घायल हैं.

खबरों के मुताबिक, भगदड़ शॉर्ट सर्किट हो जाने के अफवाह के कारण मची. घायलों को परेल के केईएम अस्पताल ले जाया गया है. मुंबई में शुक्रवार की अल सुबह बारिश हुई है.

टाइम्स नाउ के अनुसार, आपदा प्रबंधन टीम और फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं.

एलफिन्सटन रेलवे ब्रिज दशकों पुराना है. सामान्य दिनों में यहां वैसे भी बहुत भीड़ रहती है, लेकिन शुक्रवार को बारिश होने की वजह से लोगों ने इस ब्रिज के नीचे आसरा ले रखा था. अफवाह फैलने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई.

एक शख्स ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है.

ये घटना सुबह साढ़े नौ के आस-पास हुई.

जीआरपी कमिश्नर निकेत कौशिक ने बताया कि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बाकियों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल इससे ज्यादा नहीं कह सकता.