view all

एलफिंस्टन हादसा: रेलवे ने 36 पीड़ितों को दिया मुआवजा

यह मुआवजा17 मृत लोगों के परिजनों और19 घायलों को दिया गया है

Bhasha

रेलवे दावा प्राधिकरण, मुंबई ने मंगलवार को एलफिंस्टन फुट ओवरब्रिज पर हुए भगदड़ के शिकार 36 पीड़ितों को मुआवजा दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया है कि पीड़ितों को बिना किसी देरी के राशि मिले.


रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने‘ बताया कि ‘ आमतौर पर मुआवजा का दावा सुलझने में दो से चार साल का समय लगता है, मगर यह बहुत जल्द सुलझ गया. यह पहली बार है जब दावों के मामले में कोई भी वकील शामिल नहीं हुआ.’

यह मुआवजा17 मृत लोगों के परिजनों और19 घायलों को प्रदान किया गया.

मृतकों के परिजनों को आठ- आठ लाख रुपए जबकि घायलों को 25 हजार से लेकर आठ लाख रुपए तक मुआवजा दिया गया.