view all

विधानसभा चुनाव का एलान: जानिए क्या होती है आदर्श आचार संहिता

चुनाव तारीखों का एलान होते ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है.

FP Staff

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही चुनाव आचार संहिता (आदर्श आचार संहिता) लागू हो गई है.

आदर्श आचार संहिता यानी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट चुनाव आयोग के वे निर्देश होते हैं जिनका पालन चुनाव खत्म होने तक हर पार्टी और उसके उम्मीदवार को करना होता है. चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेश सरकार और प्रशासन पर कई अंकुश लग जाते हैं. सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी बन जाते हैं.


अगर कोई उम्मीदवार इन नियमों का पालन नहीं करता तो चुनाव आयोग उसपर कार्रवाई कर सकता है. उसे चुनाव लड़ने से रोका जा सकता है, चुनाव के बाद उसका निर्वाचन रद्द किया जा सकता है. दोषी पाए जाने पर उसे जेल भी जाना पड़ सकता है. मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के लागू होने के बाद इन 5 राज्यों के मुख्यमंत्री या मंत्री अब कोई नई घोषणा, शिलान्यास, लोकार्पण या भूमिपूजन नहीं कर सकेंगे.

देखिए क्या है मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट: