view all

पटना: पिकनिक मनाने गए 8 लोगों की गंगा नदी में डूबकर मौत

मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं

FP Staff

बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में गंगा नदी में नहाने के दौरान आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार का छुट्टी दिन होने की वजह से कुछ लोग गंगा किनारे पिकनिक मना रहे थे. दोपहर का खाना बनाने के बाद लोग नहाने के लिए नदी में उतरे. स्नान के दौरान वो गहरे पानी में चले गए. एक-दूसरे को बचाने कोशिश में 8 लोग एक के बाद एक पानी में डूब गए.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मस्ताना घाट पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य चलाकर लापता लोगों की तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार, आठ शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. गोताखोर इनकी तलाश कर रहे हैं. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.

पटना के जिलाधिकारी (डीएम) संजय अग्रवाल ने मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की.