view all

Eid 2018: लखनऊ के रेस्टोरेंट में उठाइए मोदी-योगी सेवई का लुत्फ

योगी सेवई को देसी घी और मेवों से तैयार किया गया है, यह पीएम मोदी के नाम से बनी सेवई से महंगी है

FP Staff

ईद के मौके पर लखनऊ में इस बार स्पेशल सेवई मिल रही हैं. लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम की सेवई ग्राहकों को परोसी जा रही है. रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि मोदी सेवई देखने में बहुत आकर्षक और मॉर्डन है, इसमें ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ केसरिया रंग भी मिला हुआ है.

मोदी सेवई 800 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है. इसका एक कप 60 रुपए का बिक रहा है. वहीं योगी सेवई को थोड़ा प्राचीन और पारंपरिक लुक दिया गया है. यह सेवई मिट्टी के बर्तन में मिल रही है.


योगी सेवई को देसी घी और मेवों से तैयार किया गया है. हालांकि यह सेवई पीएम मोदी सेवई से महंगी है. ग्राहकों को योगी सेवई के लिए 1200 रुपए प्रति किलो कीमत चुकानी पड़ रही है. वहीं योगी कप 100 रुपए में मिल रहा है.

लखनऊ के चाइना बाजार स्थित नौशीजान रेस्त्रां में 12 जून से सेवई महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव में मोदी और योगी सेवई आकर्षण का केंद्र हैं. हालांकि दूध सेवई, किमामी, शीर कोरमा और मुजाफर सेवई को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.