view all

ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश को भेजा समन

मंगलवार को ईडी ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था

FP Staff

लालू यादव और उनके परिवार पर ईडी का शिकंजा दिन-ब-दिन कसते ही जा रहा है. बुधवार को ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश को ईडी ने नोटिस भेजा है. मनी लांड्रिंग केस में अब ईडी मीसा और शैलेश से पूछताछ करेगी.

इससे पहले मंगलवार को ईडी ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. सीए पर आरोप है कि वह मीसा भारती के काले धन को सफेद बनाता था.

संकट में लालू परिवार 

इस मामले में एसके जैन और वीके जैन नाम के दो भाईयों का भी नाम आया था. उन दोनों को पहले ही 20 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में 90 फर्जी कंपनी ईडी की जांच के दायरे में हैं. मीसा के सीए पर आरोप है कि उसने मीसा के पति की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड की मदद की थी.

इससे पहले लालू यादव के दिल्‍ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. सूत्रों के मुताबिक 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में यह छापेमारी की गई है.

बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए हैं.