view all

एक और अर्थशास्त्री ने सरकार से ली विदाई, 1 दिसंबर को सुरजीत भल्ला ने PMEAC से दिया इस्तीफा

वरिष्ठ अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री की इकोनॉमिस्ट एडवायजरी काउंसिल से इस्तीफा दे दिया है

FP Staff

केंद्र सरकार को आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के एक दिन बाद आर्थिक मोर्चे पर एक और बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री की इकोनॉमिस्ट एडवायजरी काउंसिल से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उनका इस्तीफा पहले ही हो चुका था. लेकिन जानकारी आज सामने आई.

भल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, पीएमईएसी की पार्ट-टाइम सदस्यता से मैंने 1 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया. इस काउंसिल की नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय अध्यक्षता कर रहे थे. अर्थशास्त्री रथिन रॉय, अशिमा गोयल और शामिका रवि इस काउंसिल के अन्य सदस्य हैं.

बता दें कि उर्जित पटेल ने 10 दिसंबर को ही गवर्नर के पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद अब सुरजीत भल्ला के इस्तीफे की खबर आई. पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि स्वायत्ता के मुद्दे पर सरकार और आरबीआई के बीच खींचतान के कारण पटेल इस्तीफा दे देंगे लेकिन तब किसी तरह बात बन गई और इस मुद्दे के हल के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया था, जिसके बाद अब उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे से सभी को चौंका दिया है.