view all

नेपाल: बस नदी में गिरने से 19 की मौत, 15 घायल, 20 लापता

अचानक बस असंतुलित होकर नदी में गिर गई. गोताखोरों की टीम तलाशी अभियान चला रही है

FP Staff

बिहार-नेपाल सीमावर्ती इलाके में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, राजविराज से काठमांडू जा रही सन्देश ट्रेवल्स नाम की बस शनिवार को सुबह पांच बजे धाडिंग के घाट बेस बांगे मोड़ पर टर्न लेते वक्त त्रिशूली नदी में गिर गई.

बस के नदी में गिरने से उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में हुई मौतों की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने भी की है. अब तक 5 महिलाएं, 2 बच्चे और 7 पुरुष के शव निकाले जा चुके हैं. 15 घायलों को भी निकाला गया है जिसमें से दो को इलाज के लिये काठमांडू भेज दिया गया है. बस में सवार 20 अन्य लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है.


आशंका है कि शेष सभी यात्रियों की भी मौत हो चुकी है. घायलों ने बताया कि अचानक बस असंतुलित होकर नदी में गिर गई. कुरिनटार से गोताखोर बुला कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बस को क्रेन से निकालने का प्रयास चल रहा है.

इलाके के एसपी धुरुव राज राउत खुद राहत कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बस में करीब 50 लोगों के सवार होने की चर्चा है.

(न्यूज 18 से साभार)