view all

‘ईज ऑफ डूइंग करप्शन’ को ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ से बदल दिया: जेटली

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए जेटली ने कहा, 'यूपीए सरकार के ‘भ्रष्टाचार में सुगमता’ को एनडीए की सरकार ने कारोबार सुगमता से बदल दिया हैं'

Bhasha

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में आई सुधार के बहाने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. जेटली ने बुधवार को कहा कि यूपीए सरकार के ‘भ्रष्टाचार में सुगमता’ को एनडीए की सरकार ने कारोबार सुगमता से बदल दिया हैं.

मंगलवार को वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' मामले में भारत की स्थिति 30 पायदान ऊपर चढ़कर 100 हो गई है.


इससे पहले, बुधवार को ही राहुल गांधी ने कई ट्वीट कर वित्त मंत्री पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि वह लोग कारोबार सुगमता की सच्चाई जानते हैं. एक सर्वे रैंकिंग में सुधार डॉक्टर जेटली को खुश रखने का अच्छा विचार है. इस पर पलटवार करते हुए जेटली ने ट्वीट किया कि यूपीए सरकार और एनडीए सरकार में अंतर यह है कि भ्रष्टाचार सुगमता को कारोबार में सुगमता से बदल दिया गया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘हर कोई कारोबार सुगमता की सच्चाई को जानता है लेकिन यह डॉक्टर जेटली को खुद को खुश करने के लिए अच्छा है.

राहुल गांधी ने हिंदी में एक दोहा भी ट्वीट किया.