view all

NCR में 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, सुबह-सुबह मेरठ में भूकंप के झटके

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी

FP Staff

दिल्ली से सटे मेरठ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मध्यम तीव्रता वाला यह भूकंप आज यानी सोमवार सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर यहां के खरखोडा में आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी.

सुबह-सुबह भूकंप आने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. लोगबाग आनन-फानन में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप के झटके दिल्ली और यूपी के भी कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. भूकंप से किसी तरह की जान-माल की क्षति की अभी तक कोई खबर नहीं है.

इससे पहले रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले में मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया था. रविवार शाम 4 बजकर 37 मिनट पर यह भूकंप आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई.

इस भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए थे.