view all

उत्तराखंडः रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके

इससे पहले 6 दिसंबर को भी उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे, इसका केंद्र चमोली था

FP Staff

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार शाम को इस इलाके में लोगों को हल्के झटके महसूस हुए थे. अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

6 दिसंबर को आए भूकंप का केंद्र उत्तराखंड का चमोली था

इससे पहले 6 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके करीब 12 सेकेंड तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड का चमोली ही था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 दर्ज की गई थी.

उत्तराखंड के इन जिलों बागेश्वर, हरिद्वार, बागेश्वर, अलमोड़ा, रामनगर और चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सबसे ज्यादा इसका प्रभाव उत्तराखंड में ही देखने को मिला था.