view all

जीएसटी प्रक्रिया से ई-कॉमर्स स्टार्टअप प्रभावित: बूडमो

गाड़ियों के स्पेयर पार्ट के लिए 28 प्रतिशत की ऊंची दर और जटिल जीएसटी मॉडल से ई-कॉमर्स स्टार्टअप पर काफी विपरीत असर पड़ा है

Bhasha

ऑनलाइन बाजार मंच बूडमो का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए जटिल जीएसटी मॉडल के चलते वाहन  स्पेयर पार्ट की ऑनलाइन बिक्री पर विपरीत असर पड़ रहा है.

बूडमो के सह संस्थापक ओलेक्जेंद्र डेनीलेंको ने एक बयान में कहा है कि गाड़ियों के स्पेयर पार्ट के लिए 28 प्रतिशत की ऊंची दर और जटिल जीएसटी मॉडल से ई-कॉमर्स स्टार्टअप पर काफी विपरीत असर पड़ा है.


उन्होंने कहा है, ‘हमारा नया उपक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा था लेकिन जीएसटी की जटिलता और बोझिल मॉडल ने उसे विशेषकर ई-कॉमर्स कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है.’ उनके अनुसार 16 बिंदुओं वाला इनवॉयस प्रारूप बाजार की जरूरतों के हिसाब से नहीं है.