view all

नोटबंदी से 6 महीने तक सुस्त रहेगा एनबीएफसी का कारोबार: मूडीज

नोटबंदी के कारण छोटे लोन में कमी आई है जिससे इनका कारोबार कमजोर हुआ है

IANS

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि एनबीएफसी पर नोटबंदी का असर अगले छह महीनों तक रहेगा.

मूडीज की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 'अभी तक सामान्य तौर पर एनबीएफसी के कारोबार की स्थिति बेहतर थी. लेकिन अगली दो तिमाहियों तक इसके कारोबार पर असर पड़ सकता. असल में नोटबंदी के कारण छोटे लोन में कमी आई है जिससे इनका कारोबार कमजोर हुआ है.'


मूडीज ने आगे कहा है, 'यह भारत की एनबीएफसी पर शॉर्ट टर्म सेटेलमेंट के लिए का दबाव बनाएगी, लेकिन इससे उनकी ग्रोथ को नहीं रोक पाएगी.'

इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन सालों में रिटेल लोन देने में एनबीएफसी कंपनियों ने बैंकों की तुलना में बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल की है. यह खासतौर से सरकारी बैंकों की तुलना में अधिक देखा गया है.

मूडीज की वाइस प्रेसिडेंट अलका अनबारासु ने कहा, 'फिर भी हमें बैंकिंग क्षेत्र की तरफ से कम्पटीशन मिल सकता है क्योंकि वे कॉरपोरेट क्षेत्र को कर्ज देने में अपनी कमजोरी को देखते हुए रिटेल क्षेत्र में अधिक जोर लगाएंगे.'