view all

ब्लू व्हेल गेम की वजह से 22 साल के इंजीनियर ने की सुसाइड

पुलिस ने बुधवार को बताया कि शेषाद्री ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेला था

Bhasha

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में पनरूत्ति के पास 22 साल की इंजीनियर ने कथित रूप से ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के चक्कर में पड़कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि शेषाद्री ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेला था.

पुलिस ने भूतों पर लिखी कुछ किताबें और एक मोबाइल फोन जब्त किया है जिस पर युवक वह गेम खेलता था. पुलिस को संदेह है कि पड़ोसी पुडुचेरी की एक फैक्ट्री में कार्यरत युवक ने गेम के चक्कर में आकर आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.


सोशल मीडिया के दौर में लोगों के पास जितनी कनेक्टिविटी है, उतना ही बुरी चीजों को न्यौता देने के तरीके भी. पहले ही ब्लू व्हेल गेम ने कई जाने ले चुका है. अकेले भारत में कई बच्चों ने इसके प्रभाव में आकर आत्महत्या कर ली थी. अब वैसा ही दूसरा चैलेंज आया है- मोमो चैलेंज. ये भी लोगों को डराने के मकसद से बनाया गया है.

बता दें कि मोमो चैलेंज वॉट्सऐप मैसेज के जरिए वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि मोमो चैलेंज जापान से शुरू हुआ है और इस चैलेंज के लिए डरावनी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह चैलेंज खतरों से भरा है. चैलेंज पूरा न करने पर मोमो (एक फिक्शनल कैरेक्टर) डांटती है और कड़ी सजा देने की धमकी भी देती है.