view all

छात्रा के साथ बस में गंदी हरकतें करने वाले शख्स के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित

छात्रा के मुताबिक, उसने बस में मौजूद लोगों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन यात्री चुपचाप देखते रहे

FP Staff

दिल्ली की एक बस में छात्रा के साथ गंदी हरकतें करने वाले शख्स के बारे में जानकारी देने वाले को दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है. पुलिस की नोटिस के मुताबिक, जानकारी देने वाले व्यक्ति की जानकारी सीक्रेट रखी जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

छात्रा के साथ बस में गंदी हरकत का यह मामला 7 फरवरी का है. छात्रा ने अपने आरोप में बताया कि वह कॉलेज से अपने घर जा रही थी, तभी वसंत विहार में एक अधेड़ शख्स उसकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया. वह शख्स थोड़ी देर बाद उसकी कमर छूने की कोशिश करने लगा और जब उसने मुड़ कर देखा तो वह गंदी हरकत कर रहा था.

छात्रा के मुताबिक, उसने बस में मौजूद लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन मौजूद सभी यात्री चुपचाप देखते रहे. तब उसने मोबाइल से उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

इस मामले में महिला आयोग की टीम ने उस छात्रा से संपर्क किया और उसे पुलिस के पास ले गई. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर 11 फरवरी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (यौन उत्पीड़न), 354 ए और 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य) के तहत एफआईआर दर्ज की. हालांकि आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, ऐसे में पुलिस ने अब उसकी तस्वीर जारी कर इनाम का ऐलान किया है.