view all

रामजस विवाद: जावेद अख्तर ने रिजिजू, सहवाग पर निशाना साधा

गुरमेहर कौर पर किरेन रिजिजू की टिप्पणी को जावेद अख्तर ने ‘अत्यंत पक्षपातपूर्ण’ बताया

FP Staff

जावेद अख्तर ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पर निशाना साधा. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रा गुरमेहर कौर पर किरेन रिजिजू की टिप्पणी को जावेद अख्तर ने ‘अत्यंत पक्षपातपूर्ण’ बताया.

रिजिजू की टिप्पणी का जवाब देते हुए अख्तर ने ट्वीट किया, ‘श्रीमान मंत्री आपने वामपंथियों पर सैनिक के शहीद होने का जश्न मनाने का झूठा आरोप लगाकर निंदा की और एबीवीपी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा.’


अख्तर ने कहा, ‘मुझे उसके बारे में नहीं पता लेकिन श्रीमान मंत्री मुझे पता है कि आपका दिमाग कौन दूषित कर रहा है.’

अख्तर ने इसके साथ ही क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और पहलवान योगेश्वर दत्त पर भी निशाना साधा जिन्होंने गुरमेहर को उसका अभियान ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’ वायरल होने के बाद उसके खिलाफ ट्वीट किये थे.

अख्तर ने ट्वीट किया, ‘यदि कोई बमुश्किल साक्षर खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय पुत्री को ‘ट्रोल’ करता है तो यह समझा जा सकता है लेकिन कुछ पढ़े लिखे व्यक्तियों को क्या हो गया है.’

सेना के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की पुत्री एवं लेडी श्रीराम कालेज की छात्रा 20 साल की कौर ने रामजस कालेज में हिंसा के बाद अभियान शुरू किया था.

रिजिजू ने कौर की आलोचना के लिए ट्वीट किया था

Who's polluting this young girl's mind? A strong Arm Force prevents a war. India never attacked anyone but a weak India was always invaded. https://t.co/gXHkAGi9sh