view all

डीयू एडमिशन: ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में बीए में एडमिशन के लिए 22 मई को शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में बीए में एडमिशन के लिए 22 मई को शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के 62 कॉलेजों में कुल 60 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं.

छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.ug.du.ac.in पर लॉग इन करना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा.


एनडीटीवी के रिपोर्ट के अनुसार डीयू में लगभग 54,000 सीट हैं. इस सीटों के लिए 22 मई से 12 जून के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा.

रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को डीयू के वेबसाइट पर विस्तार से समझाया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लें और सही से आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म को भरते समय अपने सारे सर्टिफिकेट अपने पास रखें.

कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहला कट-ऑफ 20 जून को आने की संभावना है जबकि यूनिवर्सिटी का सत्र 20 जुलाई से शुरू हो सकता है.

पिछले साल ऑनलाइन आवेदन में हुई गड़बड़ियों को सही करने के लिए भी यूनिवर्सिटी ने इस बार कुछ कदम उठाए हैं. पिछले साल कई छात्रों ने यह शिकायत की थी कि एक ही रोल नंबर पर एक से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए थे.

द हिंदू में छपी रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी अपने नार्थ कैंपस में कामकाज के दिनों में 22 मई से 31 मई तक एडमिशन के लिए इच्छुक छात्रों को गाइड करेगी और उनकी काउंसलिंग भी करेगी.

छात्रों की मदद के लिए यूनिवर्सिटी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया है. डीयू में एडमिशन से संबंधित जानकारी 011-27006900 पर कॉल करके भी ली जा सकती है.