view all

DU Admission दूसरी कटऑफ: LSR में साइकोलॉजी का कटऑफ 98.25 फीसदी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ सूची जारी कर दी है

FP Staff

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए शुक्रवार को अपनी दूसरी कटऑफ सूची जारी कर दी है. लेडी श्रीराम कॉलेज के बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी कोर्स के लिए सबसे ज्यादा 98.25 प्रतिशत कटऑफ प्रतिशत है.

इसी कॉलेज के पत्रकारिता के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए दूसरा सर्वाधिक 97.75 प्रतिशत कटऑफ है.


दिल्ली विश्वविद्यालय ने गत 23 जून को अपनी पहली कटऑफ सूची जारी की थी और तब सबसे ज्यादा कटऑफ प्रतिशत एसजीटीबी खालसा कॉलेज के बीएससी (ऑनर्स) इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 99.66 था.

हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और बीए प्रोग्राम में दाखिले फिलहाल बंद हैं. हालांकि अगर एडमिशन रद्द होते हैं तो नई लिस्ट जारी हो सकती है.

लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए (ऑनर्स) इंग्लिश कोर्स में कटऑफ 97.50 फीसदी रखी गई है. हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स 97.25 फीसदी है. लिस्ट में सबसे कम कटऑफ लक्ष्मीबाई कॉलेज बीए (ऑनर्स) संस्कृत के लिए 44.75 फीसदी है.

कटऑफ के हिसाब से योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई से 4 जुलाई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मॉर्निंग कॉलेज और शाम 4 बजे से 7 बजे तक इवनिंग कॉलेज में जा सकते हैं.

अगली कटऑफ लिस्ट 7 जुलाई को घोषित हो सकती है.