view all

डीयू एडमिशन: दाखिले के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

यूपी बोर्ड रिजल्ट और आवेदन की फीस में देरी के चलते 1 दिन बढ़ी आवेदन की सीमा.

Ravishankar Singh

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले का आज अंतिन दिन है. डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख एक दिन बढ़ा दी गई थी. डीयू में दाखिले के इच्छुक छात्र मंगलवार शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले छात्रों को आवेदन के लिए 12 जून शाम 5 बजे तक समय दिया गया था.

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूपी बोर्ड के 12वीं के परिणाम देर से आने के बाद यह कदम उठाया है. यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 9 जून को आया था. इसके साथ ही लगभग एक लाख छात्र सोमवार शाम तक आवेदन की फीस जमा नहीं कर सके थे. छात्रों के इस परेशानी को भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने ध्यान में रखा और आवेदन जमा करने की तारीख को एक दिन बढ़ा दिया.


दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 54 हजार सीटों के लिए सोमवार शाम तक 3 लाख 20 हजार 262 छात्रों ने आवेदन जमा कराया है. इन छात्रों में से सिर्फ 2 लाख 7 हजार 751 छात्रों ने ही फीस जमा करते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में अभी तक इस साल 1 लाख 57 हजार 690 छात्रों ने और एक लाख 24 हजार 709 छात्राओं ने आवेदन किया है. 1 लाख 71 हजार 973 छात्र सामान्य श्रेणी में 67 हजार 495 छात्र ओबीसी नॉन क्रीमी, 35 हजार 552 छात्र अनुसूचित जाति, 7 हजार 462 अनुसूचित जनजाति के आवेदक हैं.

साथ ही इस साल अभी तक एक हजार 485 दिव्यांगों ने और 83 ट्रांसजेंडर छात्रों ने आवेदन जमा किया है. ट्रांसजेंडर छात्रों के किए गए आवेदन डीयू के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बताया जा रहा है.

इस साल अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले ज्यादातर छात्रों का पसंदीदा विषय बीए प्रोग्राम है. अंग्रेजी ऑनर्स विषय को पसंद करने वाले एक लाख से ज्यादा छात्र हैं. फिर भी इस साल बीए प्रोग्राम से अंग्रेजी ऑनर्स करने वाले पिछड़ गए हैं. पिछले साल अंग्रेजी ऑनर्स विषय में सबसे ज्यादा आवेदन आए थे.

इस साल अब तक बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 1 लाख 24 220 छात्रों, बीए प्रोग्राम में 1 लाख 34 हजार 847 छात्रों, बीकॉम में 1 लाख 4 हजार 975 छात्रों, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 91 हजार 179 छात्रों, बीए ऑनर्स इतिहास में 84 हजार 939 छात्रों और बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में 95 हजार 497 छात्रों ने आवेदन किए हैं.

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय के रुतबे में काफी कमी देखी जा रही है. डीयू में सीटों की संख्या में इस साल बढ़ोत्तरी की गई थी. लेकिन इसके बावजूद लगातार तीसरे साल आवेदकों की संख्या में भारी कमी आई है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले साल की तुलना में इस साल 12 जून शाम पांच बजे तक 43 हजार कम आवेदन आए हैं. डीयू प्रशासन के आवेदन की तारीख एक दिन और बढ़ाने का फैसला इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.