view all

दहेज की खातिर ‘तीन तलाक’ देकर पत्नी को घर से निकालने पर केस दर्ज

रिजवाना का आरोप है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था और दहेज की मांग करता था

Bhasha

शाहजहांपुर के रोजा इलाके में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी बीवी को ‘तीन तलाक’ देकर घर से निकालने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रोजा थाना क्षेत्र के वरनई इलाके में रहने वाली रिजवाना (25) की शादी हरदोई जिले में रहने वाले शकील के साथ चार साल पहले हुई थी. शकील पहले से ही विवाहित था और उसके दो बच्चे भी थे. आरोप है कि यह बात रिजवाना तथा उसके परिवार के लोगों से छिपाकर शादी करा दी गई.


रिजवाना का आरोप है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था और दहेज की मांग करता था. मांग पूरी नहीं होने पर गत नौ अक्टूबर को शकील ने उसे मारा-पीटा और तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया.

पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने बताया कि रिजवाना उनके पास आई थी. उसकी शिकायत पर रोजा थाने में शकील तथा उसके परिजन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.