view all

सरकारी बाबुओं के खिलाफ भ्रष्टाचार की गुमनाम शिकायतों पर नहीं होगी कार्रवाई

मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार, इस प्रकार की शिकायतों को दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है

Bhasha

कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की गुमनाम या गलत नाम पर की गई शिकायतों पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है. मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार, इस प्रकार की शिकायतों को दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है.

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ विभागों को उच्च स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. केंद्र सरकार और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सामान्य रूप से ऐसे सरकारी कर्मचारी के खिलाफ ऐसे समय कई बार शिकायतें मिलती हैं, जब उसकी प्रोन्नति (प्रमोशन) या उसे कोई बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा रहा होता है.


विज्ञप्ति में कार्मिक मंत्रालय ने पूर्व के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि गोपनीय और फर्जी नाम पर की गई शिकायतों को लेकर कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है. भले ही शिकायत की प्रकृति कैसी भी क्यों न हो, इस प्रकार की शिकायतों को केवल नत्थी भर कर के छोड़ दें. इसमें कहा गया है कि सीवीसी ने भी सभी सरकारी विभागों को इसी प्रकार के निर्देश जारी किए हैं.