view all

गुरुग्राम ट्रंप टावर के खरीददारों के साथ डिनर करेंगे ट्रंप के बेटे

गुरुग्राम में बन रही गगनचुंबी इमारत, ट्रंप टावर के खरीदारों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर डिनर करेंगे

FP Staff

गुरुग्राम में बन रहे ट्रंप टावर्स में फ्लैट खरीदारों और उनके परिवार वालों को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ डिनर करने का मौक मिलेगा. ट्रंप टावर्स के भारतीय साझीदारों ने अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे के साथ डिनर का वादा किया है.

इस टावर के सबसे छोटे और सस्ते फ्लैट को खरीदने के लिए आप को मात्र 25 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा. हालांकि यह रकम ज्यादातर भारतीय के क्षमता से बाहर की है.


बहरहाल, सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, इस ट्रंप टावर्स के ब्रिकी के पहले ही दिन 660 करोड़ रुपए की कमाई हुई. बयान में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर और भारत में लग्जरी घरों के बाजार में सुस्ती के बाद भी इस टावर्स ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ट्रंप टावर्स में शामिल भारतीय डेवलपर ट्रिबेका के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अब तक 75 लोग बुकिंग कर चुके हैं. बुकिंग के आखिरी दिन यानी गुरुवार तक यह संख्या 100 को पार कर जाएगी. ट्रंप जूनियर के साथ खरीदारों की डिनर मीटिंग इस परियोजना में जबरदस्त विश्वास दिखाने के लिए दी जा रही है.

न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, इस 47 मंजिला टावर में 250 घर बनाए जाएंगे. इसका निर्माण कार्य 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इनकी कीमत 5.5 करोड़ से लेकर 11 करोड़ रुपए तक होगी. दिल्ली के अलावा ट्रंप टावर मुंबई, पुणे, और कोलकाता में भी बन रहा है.