view all

भारत-चीन में डोकलाम विवाद खत्म, राजनायिक बातचीत का नतीजा

विदेश मंत्रालय की ओर से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी गई है

FP Staff

डोकलाम पर भारत और चीन के बीच पिछले दो महीने से जारी गतिरोध खत्म हो गया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक डोकलाम पर जारी गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी थी. बातचीत में हमने अपने विचार रखे और अपनी चिंताएं भी जाहिर की. इसके बाद गतिरोध को खत्म करने का निर्णय लिया गया.

खबरों के मुताबिक डोकलाम से भारत और चीन दोनों देशों की सेनाएं वापस लौट रही हैं. इसे भारत की तरफ से एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी माना जा रहा है.

चीन ने कहा है कि डोकलाम में गतिरोध खत्म करने का निर्णय लिया गया है और भारत ने अपनी सेना पहले ही हटा ली है हालांकि उनकी सेना वहां पैट्रॉलिंग करती रहेगी.

ब्रिक्स समिट से पहले आया फैसला

बता दें कि 3 से 5 सितंबर के बीच चीन शियाम शहर में ब्रिक्स समिट होने वाला है. कुछ दिनों पहले चीनी मीडिया ने कहा था कि ब्रिक्स समिट में भारत से गतिरोध के संबंध में कोई बात नहीं की जाएगी.

डोकलाम पर 70 दिनों से ज्यादा वक्त से भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध जारी था. चीन की तरफ से लगातार युद्ध की धमकी दी जा रही थी हालांकि भारत शुरू से ही बातचीत से इस मुद्दे को सुलझाने के पक्ष में था. इस संबंध में भारत और चीन के बीच कूटनीतिक स्तर पर लगातार बात हो रही थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच सहमति बनी और सेनाओं को वापस बुलाने का फैसला किया गया.

( साभार: न्यूज 18 )