view all

भारत-चीन सीमा पर 50 विशेष चौकियां बनाने पर विचार: राजनाथ सिंह

सरकार भारत-चीन सीमा पर शून्य से नीचे के तापमान में पहरा दे रहे आईटीबीपी जवानों के लिए 50 हीट कंट्रोल चौकियां बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

Bhasha

हाल ही में चीन के साथ चले डोकलाम विवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार भारत-चीन सीमा पर शून्य से नीचे के तापमान में पहरा दे रहे आईटीबीपी जवानों के लिए 50 हीट कंट्रोल चौकियां बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

गृहमंत्री ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी ) के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में उन्होंने बल के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए बल की क्षमता बढ़ाने के लिए कई दूसरे कदमों का एलान किया.


इन कदमों में अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 25 सीमा सड़कों का निर्माण शामिल है. भारत-चीन सीमा पर लद्दाख के कराकोरम दर्रे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जाचेप लॉ में 176 सीमा चौकियां हैं.

बर्फीली स्थितियों से बचाने को चौकियों का निर्माण

राजनाथ सिंह के अनुसार सरकार प्रस्तावित नई चौकियों में 20 डिग्री सेल्सियस तापमान बनाए रखने की प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है. ये चौकियां ज्यादा ऊंचाइयों वाले इलाकों में स्थित हैं जहां आईटीबीपी के जवान बर्फ की आंधियों और शून्य से भी कम तापमान का सामना करते हैं.

गृह मंत्री ने कहा, ‘हम आपकी ऑपरेशनल और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हाल ही में हमें बल के लिए 50 नई सीमा चौकियां बनाने का एक प्रस्ताव मिला है और हम उस पर काम कर रहे हैं.’ अतिरिक्त सीमा चौकियों की स्थापना का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि बेहद बर्फीली स्थितियों और ठंड में उनकी उपेक्षा नहीं हो.

सरकार 9,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर तैनात सैनिकों के लिए विशेष रूप से कम वजन वाले गर्म कपड़े और 3,488 किमी लंबी चीन भारत सीमा के अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में गश्त के लिए बर्फ पर चलने वाले स्कूटरों का विस्तारित बेड़ा देने पर विचार कर रही है.

9000 फुट से लेकर 18,700 फुट तक की ऊंचाई पर चौकसी

आईटीबीपी के जवान 9000 फुट से लेकर 18,700 फुट तक की ऊंचाई तक पश्चिमी, मध्य और पूर्वी सेक्टरों पर सीमा की चौकसी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा ‘हमने लद्दाख में एक मॉडल सीमा चौकी बनाई है जिसमें तापमान को 20 डिग्री सेल्सियस तक बरकरार रखा जा सकता है. हम सिक्किम में और इस सीमा के पूर्वी हिस्से में ऐसी और सीमा चौकियां बनाएंगे.’ राजनाथ सिंह ने कहा कि बल की 35 पुरानी सीमा चौकियां अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हैं.