view all

कुत्तों का आतंक: यूपी के सीतापुर में एक बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं में मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई थी. अब तक कुल 13 बच्चे आवारा कुत्तों के हमलों में अपनी जान गवा चुके हैं

FP Staff

यूपी का सीतापुर कुत्तों के हमलों के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब एक और कुत्तों के हमले का मामला सामने आया है. एक 10 वर्षीय बच्ची कुत्ते के हमले में घायल हो गई है. उपचार के लिए बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब तक कुल 13 बच्चे आवारा कुत्तों के हमलों में अपनी जान गवा चुके हैं.

इससे पहले रविवार को भी एक कुत्तों के आतंक का मामला सामने आया था. इसमें एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने बच्ची के शव को एनएच-24 पर रखकर विरोध-प्रदर्शन भी किया था.

जिले के एसडीएम विनय कुमार पाठक के कहा कि प्रशासन इस समस्या से निपटने का हरसंभव प्रयास कर रही है.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं में मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई थी. वो कुत्तों के हमलों में घायल दो बच्चों से मिलने जिला अस्पताल भी गए थे.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)