view all

पुणे में चार कुत्तों को रस्सी से बांधकर जिंदा जला दिया!

इलाके के आसपास कई कुत्तों के अवशेष बिखरे मिले हैं

FP Staff

जानवरों को लेकर लोगों की क्रूरता के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. दीपावली आने वाली है देश भर में कई लोग कुत्तों की पूंछ में पटाखे बांधकर जलाएंगे. फिलहाल महाराष्ट्र के पुणे से झकझोर देने वाली एक घटना सामने आ रही है.

पुणे की पैनकार्ड रोड के पास बानेर लोकैलिटी में चार कुत्तों को रस्सी से बांध कर जला दिया गया. इसके साथ ही 16 और कुत्तों को जहर दे दिया गया. इस घटना से पुणे के साथ-साथ कई जगहों के पशु प्रेमियों में गुस्सा है.


पशु क्रूरता के खिलाफ काम करने वाले एनजीओ ऐक्ट इंडिया (ऐक्शन फॉर ऐनिमल अगेंस्ट क्रुएलिटी ऐंड ट्रॉमा) ने जांच में कई कुत्तों के अवशेष पाए हैं. एनजीओ को इलाके की जांच में कई कुत्तों के अवशेष और लाशें मिली हैं.

मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ऐक्ट इंडिया की प्रतिनिधि नीना राय के मुताबिक 28 सितंबर को पुलिस को कुछ कुतों के जले हुए अवशेष मिले. इलाके में लोगों से बातचीत में कुछ लोगों ने एक ऑफिस की तरफ इशारा करके बताया कि वहां के लोगों ने चार कुत्तों को आपस में बांध रखा था. इसके बाद उन्हें घसीटा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

एनजीओ का कहना है कि ये स्पष्ट नहीं है कि जलाए जाते समय ये कुत्ते मर चुके थे या जीवित थे.