view all

डॉक्टरों को तय शिफ्ट में काम करने की जरूरत: हाईकोर्ट

डॉक्टरों के काम करने के घंटे कम करके और डॉक्टर-मरीज अनुपात ठीक करके बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर जोर

Bhasha

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों के कामकाज के घंटे और डॉक्टर-रोगी अनुपात के संबंध में मापदंड तय होने चाहिए. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने यह सुझाव दिया. इससे पहले, एक निजी निकाय ने कहा कि डॉक्टर काफी देर तक काम करते हैं और डॉक्टर-मरीज का कोई निर्धारित अनुपात भी नहीं है.

भारतीय गुणवत्ता परिषद के अंतर्गत आने वाले निजी निकाय नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पीट्ल्स (एनएबीएच) ने अदालत से कहा कि उसने जिन तीन अस्पतालों का परीक्षण किया वहां बहुत भीड़ थी और डॉक्टर के मान्य पद खाली थे. इस बोर्ड को तीन अस्पतालों की स्वास्थ्य गुणवत्ता का मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.


बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में पीठ से कहा कि ओपीडी और टेस्ट लैब के बीच ऑनलाइन जानकारी शेयर करने का कोई तरीका नहीं है. लिहाजा सैंपल देने , रिपोर्ट का संग्रहण करने आदि के लिए लंबी कतारें होती हैं. अदालत ने डॉक्टरों पर हिंसक हमले में वृद्धि संबंधी खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका के रुप में लिया और उस पर सुनवाई कर रही है.