view all

रायन मर्डर: डॉक्टर ने कहा, हॉस्पिटल लाए जाने पर जिंदा था प्रद्युम्न

प्रद्युम्न मर्डर केस की सच्चाई अब तक सामने नहीं आ पाई है

FP Staff

रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है.

सेफ हैण्ड हॉस्पिटल के डॉक्टर रोमित हुड्डा का दावा है कि प्रद्युम्न अस्पताल लाए जाने पर जिंदा था. बच्चे को हॉस्पिटल ले कर जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यही वह अस्पताल है जहां प्रद्युम्न को सबसे पहले ले जाया गया था.


8 सितंबर को हुई थी हत्या

8 सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय के अंदर दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की गला काट कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा था. इस कांड के सिलसिले में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी अशोक कुमार कथित यौन हमले के इरादे से किसी छात्र के शौचालय में आने के इंतजार में था. प्रद्युम्न पहला छात्र था जो शौचालय में पहुंचा.