view all

दिवाली 2018: इन बेहतरीन रंगोलियों से सजा सकते हैं आप अपना घर

दिवाली में रंगोली बनाने की परंपरा काफी पुरानी है. दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर अलग-अलग रंगों से रंगोली बनाई जाती है

FP Staff

दिवाली आने में अब बस कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में अब तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. लोग घरों की सफाई में जुट गए हैं. बाजार भी सजने लगे हैं. दिवाली से पहले लोग अपने घरो में अलग-अलग तहर ही लाइट लगाकर पूरे घर को सजाते हैं. दिवाली के दिन घरों में रंग बिरंगी रंगोली भी बनाई जाती है.

बिना रंगोली के दिवाली अधूरी सी लगती है. इस दिन घर पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. वैसे दिवाली में रंगोली बनाने की परंपरा काफी पुरानी है. दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर अलग-अलग रंगों से रंगोली बनाई जाती है. ऐसे में इस बार हम आपके लिए दिवाली की कुछ रंगोली डिजाइन लेकर आएं हैं जिनका इस्तेमाल आप इस बार अपेन घरों को सजाने के लिए कर सकते हैं.