view all

दिवाली पर शुरू होगा पिंक मेट्रो लाइन का नया रूट, ये होंगे नए स्टेशन

17.9 किलोमीटर लंबे इस रूट पर यात्री तीन स्टेशनों पर दूसरी मेट्रो चेंज कर सकेंगे

FP Staff

दिवाली के मौके पर पिंक लाइन मेट्रो का नया रूट शुरू होने वाला है. ये नया रूट शिव विहार से त्रिलोकपुरी के बीच शुरू होगा. कमिश्नर फोर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) एस के पाठक ने 20 अक्टूबर को इस लाइन का निरीक्षण किया. उनके मुताबिक कुछ फॉरमैलिटी पूरी होने के बाद इस सेक्शन को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

17.9 किलोमीटर लंबे इस रूट पर यात्री तीन स्टेशनों पर दूसरी मेट्रो चेंज कर सकेंगे. ये तीन कड़कड़डूमा, आनंद विहार और वेलकम मेट्रो स्टेशन होंगे. इस नए रूट पर पिंक लाइन शुरू होने से यात्रियों को आए दिन होने वाली जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी.


15 नए स्टेशन शामिल

इस रूट पर 15 नए स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें त्रिलोकपुरी संजय झील, ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार फेज-2, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के स्टेशन शामिल हैं.

इससे पहले जो पिंक लाइन सुरू हुई थी वो साउथ कैंपस - लाजपत नगर रूट पर है. इसी लाइन पर दिल्ली के चार मशहूर बाजार-सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्स और लाजपत नगर पड़ते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस और लाजपत नगर के बीच दिल्ली मेट्रो की यह लाइन ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनाई गई थी.