view all

सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप पडगांवकर का निधन

सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप पडगांवकर का शुक्रवार की सुबह पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन.

FP Staff

सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप पडगांवकर का शुक्रवार की सुबह पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के थे पूर्व संपादक


पडगांवकर 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के पूर्व संपादक और मशहूर लेखक थे.

72 साल के पडगांवकर को दिल का दौरा पड़ने के बाद रूबी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया और इसका असर उनके शरीर के कई दूसरे अंगों पर भी पड़ा. बाद में उन्हें डायलसिस पर रखा गया था.

पुणे के थे पडगांवकर, वहीं हुई थी शुरुआती शिक्षा

पडगांवकर का जन्म पुणे में हुआ था. उनकी शिक्षा पुण के ही सेंट विंसेंट हाई स्कूल और फर्ग्युसन कॉलेज में हुई थी. उन्होंने फ्रांस के पेरिस-सॉर्बोन विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि भी ली थी.

वह 1978 में यूनेस्को से जुड़े और बाद में पेरिस में विभिन्न सूचना अनुभागों में अपनी सेवाएं दीं.

भारत लौटने और 'टाइम्स ऑफ इंडिया' का संपादक बनने से पहले वे पेरिस में इसी समाचार पत्र के संवाददाता थे.