view all

गरीबों के लिए बंद नहीं होगी गैस सिलिंडर पर सब्सिडी: सरकार

प्रधान ने त्रिपुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की और गरीबी रेखा से नीचे के 20 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन बांटे

Bhasha

रसोई गैस से धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म किये जाने की खबरों के बीच सरकार ने साफ किया कि गरीबों के लिए रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी जारी रहेगी.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'हमारी घरेलू इस्तेमाल के लिए एलपीजी पर सब्सिडी समाप्त करने की कोई योजना नहीं है. गरीब और आम लोगों के लिए एलपीजी तथा केरोसिन पर सब्सिडी जारी रहेगी.'


प्रधान ने बताया कि पूर्वोत्तर में एलपीजी के संकट से निपटने के लिए चटगांव से त्रिपुरा तक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए उनके मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से बात की है.

प्रधान ने कहा, 'हम पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के पार्वतीपुर में डीजल के लिए पाइपलाइन बिछा रहे हैं. असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी से सिलिगुड़ी तक डीजल के लिए पाइपलाइन है.'

इसके बदले में हमने चटगांव से त्रिपुरा तक गैस पाइपलाइन का प्रस्ताव दिया है. हम इस मामले को राजनयिक स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जल्द बांग्लादेश जाऊंगा.'

बीपीएल परिवारों को बांटे एलपीजी कनेक्शन

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश सरकार इस पाइपलाइन को मंजूरी देती है, तो इसे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेलवे लाइन के पास बिछाया जाएगा.

प्रधान ने त्रिपुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की और गरीबी रेखा से नीचे के 20 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन बांटे.