view all

महाराष्ट्र के सीएम बोले- भगवान गणेश को डीजे की जरूरत नहीं

फडणवीस ने कहा पारंपरिक संगीत यंत्र अधिक आनंदायक होते हैं. अधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है

FP Staff

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणेश महोत्सव के दौरान डीजे और डोल्बी साउंड पर रोक के निर्णय को सही ठहराते हुए रविवार को कहा कि भगवान गणेश को ऐसे उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों की जरूरत नहीं है.

डीजे और डोल्बी ध्वनि प्रणालियों पर सरकार की रोक से कुछ गणेश मंडलों में रोष उत्पन्न हुआ है लेकिन बम्बई हाईकोर्ट ने इस हफ्ते के शुरू में इस रोक को बरकरार रखा था.


फडणवीस ने मुख्यमंत्री आवास में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद कहा, 'भगवान गणेश को डीजे, डोल्बी की जरूरत नहीं है, यह हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूरत बन गए हैं.'

उन्होंने कहा, 'पारंपरिक संगीत यंत्र अधिक आनंदायक होते हैं. अधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है. मेरा मानना है कि धूमधाम कम नहीं होना चाहिए लेकिन हमें पर्यावरण और परंपराओं के बारे में भी सोचना चाहिए.'