view all

फेथाई चक्रवात के आतंक से बर्बाद हुई 14,000 हेक्टेयर की फसल

मोहपात्रा ने बताया कि कुछ इलाकों में बारिश के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, नहीं तो एक-दो दिन में ही सब कुछ साफ कर दिया जाता

FP Staff

फेथाई चक्रवात जाने के बाद बर्बादी के निशान छोड़ गया है. इस चक्रवात के कारण पूर्वी गोदावरी क्षेत्र में 14,000 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है. सोमवार शाम चक्रवात के चले जाने के बाद पूर्वी गोदावरी से बर्बादी की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस चक्रवात ने कितना भयंकर नुकसान किया है.

ओडिशा में फेथाई तुफान राहत कार्य के जॉइंट कमिशनर प्रवत मोहपात्रा ने मीडिया से बातचीत में इस चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फेथाई के कारण कपास की फसल नष्ट हो गई. मोहपात्रा के मुताबिक इस नुकसान का आकलन सरकार करेगी. उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को सरकार मदद भी मुहैया कराएगी.

राहत कार्य पर जानकारी देते हुए मोहपात्रा ने बताया कि कुछ इलाकों में बारिश के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, नहीं तो एक-दो दिन में ही सब कुछ साफ कर दिया जाता.