view all

पद से हटाने के बावजूद CBI की ऑफिशियल साइट पर डायरेक्टर हैं आलोक वर्मा

सीबीआई के डायरेक्टर के तौर पर आलोक वर्मा का नाम और उनकी तस्वीर को जांच एजेंसी की ऑफिशियल साइट पर देखा जा सकता है

FP Staff

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय सेलेक्शन कमेटी ने गुरुवार को आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटा दिया था, लेकिन सीबीआई की ऑफिशियल साइट पर अब भी वो डायरेक्टर बने हुए हैं. साइट पर डायरेक्टर के बतौर आलोक वर्मा की तस्वीर के साथ उनका मैसेज भी लिखा है. शुक्रवार दोपहर तक सीबीआई की ऑफिशियल साइट पर डायरेक्टर के तौर पर आलोक वर्मा का नाम ही दर्ज है.

गुरुवार को आलोक वर्मा को सीबीआई के डायरेक्टर से हटाकर उनका ट्रांसफर फायर और होम गार्ड डिपार्टमेंट में कर दिया गया. उन्हें डीजी फायर सर्विस और होमगार्ड बनाया गया है.


सीबीआई के 55 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पद पर रहते हुए एक डायरेक्टर को हटा दिया गया हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली हाईलेवल कमिटी ने गुरुवार को आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटा दिया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बहाल किया था. CVC की रिपोर्ट भी वर्मा के खिलाफ थी.

कामकाज संभालते ही आलोक वर्मा ने सबसे पहले अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर नागेश्वर राव के लगभग सभी फैसलों को बदलना शुरू कर दिया था. हालांकि कोर्ट ने कहा था कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक आलोक वर्मा कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकते हैं. गौरतलब है कि आलोक वर्मा को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आदेश जारी कर उन्हें पद पर बहाल कर दिया.

आलोक वर्मा

क्या है मामला?

सीबीआई प्रमुख, वर्मा का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है. सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने 77 दिन बाद अपना कार्यभार बुधवार को संभाला था. केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर 2018 को देर रात आदेश जारी कर वर्मा के अधिकार वापस लेकर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था.

इस कदम की व्यापक स्तर पर आलोचना हुई थी. इस आदेश को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद बुधवार को वर्मा ने कार्यभार संभाला. गुरुवार को उन्हें पद से हटाकर उनका ट्रांसफर कर दिया गया.