view all

ओडिशा में भारी बारिश होने की आशंका

ओडिशा में वायुमंडलीय दबाव के चलते शनिवार तक और अधिक बारिश होने की आशंका है

Bhasha

भारी बारिश और तेज हवा चलने की वजह से पहले से ही बेहाल ओडिशा में वायुमंडलीय दबाव के चलते शनिवार तक और अधिक बारिश होने की आशंका है, जिसकी वजह से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है.

यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस सी साहू ने कहा कि गुरुवार रात ओडिशा के तट को पार कर चुका यह दबाव शुक्रवार को उत्तर की ओर बढ़ गया और चंद्रबली से लगभग 25 किलोमीटर पश्चिम में जाकर जमा हो गया.


अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे यह कमजोर पड़ता जाएगा.

उन्होंने बताया कि इसके चलते अगले 24 घंटों में ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर गरज और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की आशंका है.

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

अगले 24 घंटों में तटीय ओडिशा के एक या दो जगहों पर भयंकर बारिश होने की आशंका है और राज्य के अंदरूनी जगहों में से भी एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने पारादीप और गोपालपुर बंदरगाह को भी आपदा चेतावनी बढ़ाने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में प्रवेश नहीं करने को कहा है.

राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने यहां के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त करके रख दिया है.

बारिश के चलते बालेश्वर, मयूरभंज, रायगढ़ और पुरी समेत राज्य के कई हिस्सों के निचले इलाके और सड़के जलमग्न हो गई है.