view all

दिल्ली-NCR में फिर लौटा घना कोहरा, ट्रेनों की थामी रफ्तार

कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं जबकि 43 देरी से चल रही हैं. लो विजिबिलिटी की वजह से 7 ट्रेनों का समय बदला गया है

FP Staff

दिल्ली और एनसीआर के आसमान पर घने कोहरे की फिर वापसी हुई है. रविवार को घने कोहरे ने सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी, वहीं ट्रेनों के संचालन पर भी इसका असर देखा गया. कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं तो 43 अपने समय से देरी से चल रही हैं. लो विजिबिलिटी के चलते 7 ट्रेनों का समय बदला गया है.

समूचे उत्तर भारत में, विशेष कर दिल्ली से सटे आसपास के इलाकों में रविवार को घना कोहरा छाया हुआ है. तापमान में भी इससे गिरावट देखी जा रही है जिस कारण लोग अपने घरों में रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं.

रविवार सुबह दिल्ली-गुड़गांव हाइवे पर घने कोहरे के चलते गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रही. लो विजिबिलिटी को देखते हुए हाइवे पर गाड़ियों का जमावड़ा लग रहा है.

दिल्ली में हवा की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं देखी जा रही है. रविवार को लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 अपने 211 प्वाइंट पर तो पीएम 10 213 प्वाइंट पर दर्ज किया गया.

यूपी में हालत ज्यादा खराब

घने कोहरे के कारण यूपी के अलीगढ़ के छारा रोड पर एक कार तलाब में गिर गई. इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई.

मुरादाबाद में भी घने कोहरे और कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.