view all

डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू से इस साल 1010 लोगों की जान गई

स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा, सरकार निगरानी और जांच प्रणाली को और मजबूत करेगी

Bhasha

सरकार ने लोकसभा में बताया कि इस साल अब तक मच्छरों के काटने और एच1एन1 वायरस से होने वाली बीमारियों से 1010 लोगों की जान चली गई.

स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने लोकसभा में प्रश्नकाल में बताया कि वेक्टर जनित रोगों पर रोकथाम के लिए सरकार की एक व्यापक रणनीति है. उन्होंने कहा कि सरकार निगरानी और जांच प्रणाली को और मजबूत करेगी.


उनके एक लिखित जवाब में दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल 16 जुलाई तक एच1एन1 इन्फ्लूएंजा से कुल 632 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. वहीं एडीज एजिप्टी और जापानी इन्सेफेलाइटिस से क्रमश: 279 और 60 लोगों की जान चली गई.

इसी साल के आंकड़ों के अनुसार नौ जुलाई तक डेंगू से 22 लोग मारे गए, वहीं मई महीने तक मलेरिया ने 17 लोगों की जान ले ली.

कुल मिलाकर वेक्टर जनित बीमारियों से इस साल 1010 लोगों के मारे जाने की सूचना है.