view all

नोटबंदी: बेटी की शादी के लिए कैश नहीं मिला, सदमे से मौत

कैश न मिलने पर एक पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई

IANS

नई दिल्ली. नोटबंदी के चलते मौतों का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को बैंक की लाइन में लगने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. एक घटना फतेहपुर की है और दूसरी मैनपुरी की है.

फतेहपुर में प्रधान डाकघर से बेटी की शादी के लिए कैश न मिलने पर पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां अचानक खुशियों के बजाय मातम का माहौल छा गया. दूसरी तरफ मैनपुरी जिले में पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.


बेटी की शादी के लिए नहीं मिले पैसे

फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के छतवापुर गांव निवासी चुन्ना के 40 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर की पुत्री संगीता की शादी 18 दिसंबर को होनी है. शादी के लिए श्याम सुंदर एक सप्ताह से कैश लेने के लिए गांव से मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर के चक्कर काट रहे थे. हर दिन सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी डाकघर की अव्यस्था के चलते उन्हें कैश नहीं मिल पा रहा था. डाकघर की अव्यवस्था के चलते कई दिन तक लाइन में लगने के बाद भी जब कैश नहीं मिला तो पिता को गहरा अघात पहुंचा.

ग्रामीणों ने बताया कि वे बेहद चिंतित थे कि अगर पैसे नहीं मिल पाए तो शादी कैसे हो पाएगी? इसी उधेड़बुन में उनके दिल को अघात पहुंचा. परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पताल आने पर इमरजेंसी में चिकित्सक ने उनकी नब्ज देखकर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के भाई उदयभान सिंह ने बताया कि भाई श्याम सुंदर एक सप्ताह से फतेहपुर जा-आ रहे थे. प्रधान डाकघर से बेटी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये निकालने थे. इसके लिए वह रोज लाइन में लगते थे, लेकिन कभी उनका नंबर आने तक समय खत्म हो जाता था तो कभी पैसा खत्म हो जाता था. डाकघर के अधिकारी व कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. वह बेटी के शादी का हवाला भी देते, लेकिन उनकी एक न सुनी जाती. बेटी की शादी की तारीख नजदीक आ रही थी. शादी की तैयारी न कर सकने के कारण उनको अघात पहुंचा. हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई.

सब्सिडी का पैसा निकालने गए थे छविनाथ

दूसरी तरफ मैनपुरी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिला मैनपुरी में अपने खाते से रकम निकालने के लिए बैंक की लाइन में लगे उम्रदराज बीमार व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह खाते में आए गैस सब्सिडी के पैसे निकालने को बैंक गए थे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के राम नगर में स्टेट बैंक के बाहर खड़े एक बुजुर्ग छविनाथ (65) निवासी राम नगर की सोमवार को हार्टअटैक से मौत हो गई. वह खाते में आए गैस सब्सिडी के पैसे निकालने को बैंक गए थे. बताते हैं कि करीब एक घंटा तक लाइन में लगने के बाद वह लाइन में ही बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.