view all

उमस की वजह से दिल्ली में बिजली की खपत का रिकॉर्ड टूटा

सोमवार को दोपहर 3.22 पर दिल्ली में बिजली का रिकॉर्ड इस्तेमाल हुआ

FP Staff

दिल्ली में बारिश नहीं होने का सीधा असर बिजली की खपत पर पड़ी है. सोमवार को सुबह से ही दिल्ली में उमस रही, जिसकी वजह से पीक आवर में बिजली का इस्तेमाल बढ़ गया. सोमवार को दोपहर 3.22 पर दिल्ली में बिजली का रिकॉर्ड इस्तेमाल हुआ. इस दौरान दिल्ली में 6998 मेगावाट का इस्तेमाल हुआ जो अपने पीक आवर के पुराने रिकॉर्ड से बहुत ज्यादा है. बीएसईएस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2002 में पीक आवर में 2879 मेगावाट बिजली का इस्तेमाल हुआ था. तब के मुकाबले यह 200 फीसदी ज्यादा है.

क्या है दिल्ली में बिजली की दर?

अब 0-200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले को 3 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल देना होगा. 201-400 यूनिट बिजली खपत पर अब 4.5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से चुकाना होगा. 401 से 800 रुपए प्रति यूनिट खर्च करने पर 6.5 रुपए प्रति यूनिट देना होगा. 801 से 1200 रुपए यूनिट बिजली जलाने पर 7 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल देना होगा.

हालांकि 2 किलोवाट तक की बिजली पर फिक्स्ड चार्ज 125 रुपए है. 2 किलोवाट से 5 किलोवाट पर फिक्स्ड चार्ज 140 रुपए और 5 किलोवाट से 15 किलोवाट तक की बिजली पर फिकस्ड चार्ज 175 रुपए है. 15 किलोवाट से 25 किलोवाट के लिए यह चार्ज 200 रुपए है.