view all

पटियाला हाउस कोर्ट ने CBI के DSP देवेंद्र कुमार को जमानत दी

देवेंद्र कुमार को 50,000 रुपए के मुचलके और इतनी ही रकम की सिक्योरिटी पर जमानत दी गई है.

FP Staff

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को जमानत दे दी है. उन्हें 50,000 रुपए के मुचलके और इतनी ही रकम की सिक्योरिटी पर जमानत दी गई है.

दिल्ली में एक कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र कुमार और बिचौलिए मनोज प्रसाद को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विशेष सीबीआई कोर्ट ने देवेंद्र और मनोज को जेल भेजने के आदेश उस वक्त दिए जब जांच एजेंसी ने कहा कि अब उनसे सीबीआई हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं है.

बीते 15 अक्टूबर को सतीश सना की लिखित शिकायत के आधार पर इस मामले में FIR दर्ज की गई थी. FIR में आरोप लगाया गया था कि मांस कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ एक केस में जांच अधिकारी होने के नाते डीएसपी देवेंद्र शिकायतकर्ता को बार-बार सीबीआई दफ्तर बुलाकर उसे परेशान कर रहा था. देवेंद्र पर यह आरोप भी है कि वह क्लीन चिट की एवज में उसे पांच करोड़ रुपए की रिश्वत देने के लिए बाध्य कर रहा था. शिकायत में यह भी कहा गया कि रिश्वत के एक हिस्से का भुगतान सतीश सना की ओर से किया गया था.