view all

दिल्ली: 95 साल की सास को बंधक बनाकर रखती थी पत्नी

महिला के पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने दिल्ली महिला आयोग से अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

FP Staff

दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की मां यानी सास को बीते कई दिनों से बंधक बनाकर रखा हुआ था. शुक्रवार को महिला के पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने दिल्ली महिला आयोग से अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी उसकी मां को बीते कई दिनों से बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रही है. जबकि उसकी मां इतनी बूढ़ी हैं कि अपने बिस्तर से उठ भी नहीं सकती.

पति ने महिला आयोग को बताया कि जबसे उसकी शादी हुई,तभी से दोनों अलग रहते हैं. दोनों का किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. इस दौरान जब भी वो घर आने की कोशिश करता, उसकी पत्नी उसे अंदर नहीं आने देती. ऐसे में अपनी मां को देखे हुए उसे तीन महीने से अधिक हो गए थे. बीच में कभी भी अगर उसे अपनी मां को देखना होता था, तो पुलिस की मदद लेनी पड़ती थी.


जब महिला आयोग इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए महिला के घर पहुंची, तो उसने उन्हें भी घर में घुसने नहीं दिया. बार-बार दबाव बनाने पर उसने इस शर्त पर दरवाजा खोला कि उसका पति यानी शिकायतकर्ता यह लिखित में दे दे कि वह अपनी मां को लेकर कभी वापस नहीं आएगा.

पति ने बात मान ली और लिखित में यह महिला को थमा दिया. रूम में घुसने के बाद टीम ने जो देखा वो बहुत ही दयनीय था. 95 वर्ष की बीमार बूढ़ी महिला की स्थिति बहुत खराब थी. खुद को ढ़कने के लिए केवल कपड़े का एक छोटा कपड़ा था, बिस्तर के बगल में रखे बाल्टी में मल-मूत्र करना पड़ता था.

टीम ने तुरंत एम्बुलेंस की मांग की. जिसके बाद बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि उन्हें गंभीर संक्रमण है और तत्काल इलाज की आवश्यकता है.