view all

फेसबुक पर देवी दुर्गा का अपमान करने वाले डीयू के प्रोफेसर पर एफआईआर

बीजेपी से संबद्ध एनडीटीएफ ने दयाल सिंह कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर केदार कुमार मंडल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है

FP Staff

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में देवी दुर्गा के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसकी एबीवीपी ने निंदा की वहीं शिक्षकों के एक संगठन ने पुलिस में शिकायत की है.

बीजेपी से सम्बद्ध नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ ) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर केदार कुमार मंडल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. मंडल ने शनिवार शाम सात बजकर 43 मिनट पर विवादास्पद पोस्ट अपडेट किया था और बाद में उसे हटा लिया था.


एबीवीपी ने की निलंबन की मांग

एनडीटीएफ ने शनिवार को लोधी कालोनी पुलिस थाने में एक शिकायत दी. पुलिस ने कहा कि उन्हें एक शिकायत मिली है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. मंडल ने प्रतिक्रिया लेने के लिए भेजे गए एसएमएस का न तो कोई जवाब दिया और उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया.

एबीवीपी की दयाल सिंह कॉलेज इकाई ने पोस्ट की निंदा की और प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग की.

पिछले कुछ सालों से हर बार दुर्गा पूजा के वक्त यह विवाद किसी न किसी बहाने यह मुद्दा उठता रहा है. दरअसल अपने को 'बहुजन चिंतक' कहने वाले कई लोग महिषासुर को अपना नायक मानते हैं और यह कहते हैं कि देवी दुर्गा ने छल से महिषासुर का वध किया था. ये लोग कई बार इस तर्क को साबित करने के चक्कर में देवी दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर देते हैं.

कई लोग इनकी इस तरह टिप्पणियों का सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि इसलिए भी विरोध करते हैं क्योंकि ये टिप्पणियां स्त्री-विरोधी भी हैं.