view all

DU Admission 2018: पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल हुआ जारी, पहली एडमिशन लिस्ट 25 जुलाई को

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए संशोधित (रिवाइज्ड) एडमिशन शेड्यूल यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. अब पहली डीयू पीजी एडमिशन लिस्ट 25 जुलाई को जारी की जाएगी. यूजी परिणामों की घोषणा के मद्देनजर डीयू ने फिर से पीजी एडमिशन पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया है. पोर्टल के खुल जाने से एडमिशन के इच्छुक छात्र क्वालिफाइंग मार्क्स को 17 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक भर सकेंगे. इस दौरान उम्मीदवार पंजीकरण के समय अपने कॉलेज प्रिफरेंस को भी मॉडिफाई कर सकेंगे.

पीजी में एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण डेट्स


-पहली एडमिशन लिस्ट के लिए नोटिफिकेशन 25 जुलाई को होंगे जारी

-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पहली लिस्ट के आधार पर एडमिशन 25 से 27 जुलाई तक

-दूसरी एडमिशन लिस्ट के लिए नोटिफिकेशन 31 जुलाई को

-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और दूसरी लिस्ट के आधार पर एडमिशन 31 जुलाई से 2 अगस्त तक

-तीसरी एडमिशन लिस्ट के लिए नोटिफिकेश (जरूरत पड़ने पर) 6 अगस्त को होंगे जारी

-तीसरी लिस्ट के आधार पर एडमिशन 6 अगस्त से 8 अगस्त तक

फी पेमेंट

एडमिशन की मंजूरी के बाद के बाद आवेदक को ऑनलाइन एडमिशन फी भुगतान करने के लिए पीजी एडमिशन पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद जिस एडमिशन लिस्ट के आधार पर आपका एडमिशन हो रहा है उसके अंतिम तारीख से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक आप फी भर सकेंगे.