view all

डीयू में दाखिले को लेकर मची होड़, एक हफ्ते में 1.5 लाख छात्रों ने दिया आवेदन

आवेदन पंजीकरण की अंतिम तारीख 12 जून रखी गई है.

Bhasha

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में प्रवेश पाने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के बच्चों में होड़ सी मची है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 22 मई से ऑनलाइन पंजीकरण के आवेदन मंगाए गए थे. जिसके बाद से अब तक विश्वविद्यालय में 1.25 लाख आवेदन आ चुके हैं.


डीयू में आवेदन करने वालों में यहां के स्थानीय छात्र-छात्राओं की संख्या ज्यादा है. दिल्ली के करीब 38,015 छात्र अब तक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन दाखिल कर चुके हैं

दूसरे नम्बर पर उत्तर प्रदेश है जिसके 23,302 छात्रों नें एडमिशन के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन दाखिल किया है. इसके बाद तीसरे पर हरियाणा 13,168 चौथे पर बिहार 4,181 और पांचवे पर राजस्थान 3,692 के छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन दिए है.

दिल्ली विश्व विद्यालय नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आवेदनों की संख्या के बारे में जानकारी दी है.

बता दें कि विश्वविद्यालय अपनी पहली कट ऑफ सूची 20 जून को जारी करेगा. वहीं ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 12 जून रखी गई है.