view all

DU Admissions 2017: डालिए एक नजर उन कॉलेजों पर जो दे रहे हैं हॉस्टल फैसिलिटी

डीयू में एडमिशन लेने वाले दिल्ली से बाहर के छात्र होस्टल की तलाश में भी जुट गए हैं

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन कोर्सेस में दाखिला पाने के लिए कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, जिसे 18 अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाएगा.

वहीं दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब डीयू में एडमिशन लेने वाले दिल्ली से बाहर के छात्र होस्टल की तलाश में भी जुट गए हैं. हर एक छात्र चाहता है कि उसे कॉलेज कैमपस में ही हॉस्टल मिले. अगर आपने भी डीयू में अप्लाई किया है और हॉस्टल की तलाश में है, तो डालिए एक नजर डीयू के उन कॉलेजों पर जो दे रहे हैं हॉस्टल फैसिलिटी...


लड़कों के लिए ये कॉलेज दे रहे हैं होस्टल फैसिलिटी

- हंसराज कॉलेज

- हिंदू कॉलेज

- किरोड़ीमल कॉलेज

लड़कियों के लिए ये कॉलेज दे रहे हैं होस्टल फैसिलिटी

- दौलतराम कॉलेज

- इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन

- एलएसआर कॉलेज

- लेडी इरविन कॉलेज

- मिरांडा हाउस

- एस.जी.टी.बी खालसा कॉलेज

- महाराजा अग्रसेन कॉलेज

- केशव महाविद्यालय

- शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ अपलाइड साइंसेज

लड़के और लड़कियों दोनों को हॉस्टल फैसिलिटी देने वाले कॉलेज

- दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज

- रामजस कॉलेज

- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज